What is Cryptocurrency in Hindi – हिंदी में पूरी जानकारी

 तेजी से आगे बढ़ती डिजिटल World में Cryptocurrency भी डिजिटल रूप ले लिया है और इस डिजिटल करेंसी को ही क्रिप्टो करेंसी कहा जाता है , जैसे कि बिटकॉइन जिसका नाम आपने बहुत बार सुना होगा , लेकिन Cryptocurrency क्या है और कैसे यूज़ किया जाता है , इसकी बेनिफिट्स क्या क्या होते हैं , ऐसे सवालों के जवाब आपको इस लेख में मिल जाएंगे। चलिए आज जानते हैं। What is Cryptocurrency in Hindi – हिंदी में पूरी जानकारी 

Contents show

What is Cryptocurrency in Hindi

What is Cryptocurrency in Hindi ?

Cryptocurrency कोई असली currency नोट जैसी नहीं होती है , इस करेंसी को हम लोग हाथ मे नहीं ले सकते , अपनी जेब मे भी नहीं रख सकते। लेकिन यह हमारी डिजिटल वॉलेट में सेफ रहती है इसीलिए आप इसे ऑनलाइन करेंसी भी कह सकते हैं , क्योंकि Cryptocurrency केवल ऑनलाइन exists करती है। बिटकॉइन से होने वाला पेमेंट कंप्यूटर के थ्रू होता है।
दोस्तों यह तो आप जानते ही हैं कि हमारे इंडियन रुपीस और इसी तरह यूरो डॉलर जैसी currency’s पर Government का पूरा Control होता है लेकिन क्रिप्टो करेंसी पर ऐसा कोई कंट्रोल नहीं होता है। 

इस वर्चुअल करेंसी पर Government अथॉरिटी जैसे कि सेंट्रल बैंक से या किसी देश और एजेंसी का कोई कंट्रोल नहीं होता है। यानी बिटकॉइन ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम को फॉलो नहीं करती बल्कि कंप्यूटर वॉलेट से दूसरे वॉलेट तक ट्रांसफर होता रहता है।

ऐसा नहीं है कि केवल बिटकॉइन ही कैसे क्रिप्टो करेंसी है बल्कि ऐसी 5000 से भी ज़्यादा अलग-⁠अलग क्रिप्टोकरेंसीज मौजूद है और कुछ पॉपुलर क्रिप्टोकरेंसीज है।   जैसे :

  • Bitcoin 
  • Ethereum 
  • Tether 
  • BNB 
  • USD Coin 
  • Binance USD 
  • XRP

Cryptocurrency कितनी पॉपुलर है ?

Cryptocurrency कितनी पॉपुलर करेंसी है। इसका अंदाजा आपको इस बात से लग जाएगा कि अब दुनिया की बहुत सी कंपनी बिटकॉइन पेमेंट एक्सेप्ट करने लगी है और आगे इन कंपनीज के नंबर तेजी से बढ़ेंगे ही। ऐसे में बिटकॉइन का यूज करके शॉपिंग ट्रेडिंग फूड डिलीवरी ट्रैवलिंग सब कुछ किया जा सकता है। 

इंडिया में धीरे-⁠धीरे ही सही, लेकिन बिटकॉइन पेमेंट का popularity बनती जा रही है।  क्रिप्टो करेंसी को आरबीआई के द्वारा बैन किया गया था, लेकिन अब मार्च 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने इस बैन को हटा दिया है। 

क्या Cryptocurrency में इन्वेस्ट करना सही है ?

हमारा मानना हे के इन्वेस्टमेंट करना हो तो एफडी म्युचुअल फंड शेयर और गोल्ड में ही करना चाहिए जो गलत तो नहीं है लेकिन नए जमाने की इस नई Cryptocurrency में इन्वेस्ट करने की अपनी अलग ही फायदे होते हैं जैसे कि

 

  • इसमें आप आसानी से और फटाफट transaction कर सकते हैं। 
  • इससे इंटरनेशनल transaction चुटकियों में पूरा किया जा सकता है।
  • आपको ना के बराबर transaction की फीस देनी होती है।
  • इसमें कोई मिडिलमैन भी नहीं होता है |

और फिर बिटकॉइन कोई नया कॉन्सेप्ट तो है नहीं फेसबुक  Amazon जैसी बड़ी बड़ी कंपनी और एलोन मस्क जो आज दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति है वह भी Cryptocurrency से जुड़ी हुई है |

 

यह भी पढ़े :   Share Market Kya Hai – हिंदी में पूरी जानकारी

 

Advantages of Cryptocurrency :  Cryptocurrency’s के फायदे  :

क्रिप्टोकरंसी के फायदे बहुत हैं। जैसे :

  1.   तेज और अधिक सुरक्षित लेनदेन |
  2.  नियमित डेबिट या क्रेडिट कार्ड की तुलना में अधिक गोपनीयता |
  3. आप स्मार्टफोन या कंप्यूटर से कहीं से भी तुरंत भुगतान कर सकते हैं।
  4. Cryptocurrency Decentralized हे |

 

जहां किसी चीज के फायदे हैं तो वहां उसके कुछ नुकसान भी होते हैं तो चलिए क्रिप्टो करेंसी के कुछ नुकसान के बारे मे जान लेते हैं।

Disadvantages of Cryptocurrency :  Cryptocurrency के नुकसान :

 

सबसे पहला नुकसान यह है कि इसका कोई भी भौतिक अस्तित्व नहीं है |

ना ही इसमें कोई बैंक अकाउंट जारी किया जा सकता है।

जैसा कि आप सब लोग को पता है कि क्रिप्टोकरंसी के ऊपर किसी देश सरकार का नियंत्रण नहीं है तो कभी इसकी कीमत में काफी ज्यादा उछाल आता है तो कभी काफी ज्यादा गिरावट भी आता है। इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी किया जा सकता है क्योंकि इसका इस्तेमाल दो लोगों के बीच में ही किया जा सकता है।

इसलिए इसका सबसे बड़ा नुकसान भी है और सबसे बड़ा नुकसान यह भी है कि अगर एक बार आपने कभी कोई गलत ट्रांजैक्शन कर दिया तो आप उसे वापस नहीं मांग सकते तो इसलिए क्रिप्टोकरंसी का कोई भी ट्रांजैक्शन कीजिएगा तो बहुत ही सोच समझकर कीजिएगा।

Top 5 Cryptocurrency Exchange in India  :  

  1. Bybit 
  2. Binance
  3. CoinDCX
  4. Wazirx
  5. KuCoin

 

Top 5 Cryptocurrency :

  1. Bitcoin
  2. Ethereum
  3. BNB
  4. Xrp
  5. Dogecoin

 

What is Bitcoin : Bitcoin Kya Hai ? 

यह एक तरह का डिजिटल करेंसी है तो आप इंटरनेट मे इस्तेमाल कर सकते हैं। जैसे रुपए डॉलर और पावन यह सारे पैसे होते हैं। बिटकॉइन भी एक तरह का पैसा यह है। बस फर्क इतना है कि इसे आप ना तो छू सकते हो और ना ही देख सकते हो, इसको सातोशी नाकामोटो ने 2008 मे बनाया था , और इसको जनवरी 2009 मे लॉन्च किया गया था। 

 

What is Ethereum in Hindi :  Ethereum Kya Hai ?
  • Ethereum को इधर भी कहा जाता है। दूसरा सबसे ज्यादा वैल्युएबल डिजिटल करेंसी है।
  • बिटकॉइन के बाद अगर मार्केट वैल्यू की बात करें तो यह दूसरे स्थान पर आता है और यह भी ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर काम करता है |

 

What is BNB : BNB कॉइन Kya Hai ?
  • BNB कॉइन एक ERC20 टोकन है जो एथेरियम ब्लॉकचेन पर चलता है।
  • BNB कॉइन Binance प्लेटफॉर्म का टोकन है

 

What is XRP : XRP कॉइन Kya Hai ?
  • XRP Ripple नेटवर्क की coin है | 
  • XRP एक बहुत ही लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है,  XRP कॉइन सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक है।

 

What is Dogecoin : Dogecoin Kya Hai ?

 

  • Dogecoin एक Peer to Peer Digital currency है |
  • Dogecoin भी एक बहुत ही लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी है,  Dogecoin सबसे तेजी से बढ़ने वाली क्रिप्टोकरेंसी में से एक है।

 

Conclusion :

उम्मीद हे आपको What is Cryptocurrency in Hindi – हिंदी में पूरी जानकारी मिल गयी होगी , अगर आपका कोई सवाल हे तो निचे कमेंट बॉक्स में बता सकते है |

 

Leave a Comment