Share Market Kya Hai – हिंदी में पूरी जानकारी

क्या आप लाखो करोडो रुपए कामना चाहते हैं अगर हां तो आपको Share Market के बारे में जानना चाहिए ,  एक बात तो शत प्रतिशत सच है कि हर कोई अमीर बनना चाहता है और उसके लिए लोग दिन-रात जद्दोजहद करते हैं , अधिकतर लोग जानते ही नहीं है कि Share Market होता क्या है ऐसे में आप बिल्कुल भी चिंता मत कीजिए क्योंकि आज की इस Post  में  आपको Share Market Kya Hai – हिंदी में पूरी जानकारी मिलेगी | 

दोस्तों हर कंपनी को आगे बढ़ने के लिए पैसे चाहिए होते हैं और पैसे की जरूरत पूरा करने के 3 तरीके होते हैं , एक वह जिसमें अगर आपके पास पैसा है तो आप अपना पैसा खुद लगा लीजिए ,

दूसरा आप किसी बड़े Investor से बोलिए कि वह आपकी कंपनी में पैसा लगाए , और तीसरा Public Funding , पहले और दूसरे तरीके में तो जनता यानी कि हमारा कोई रूल है ही नहीं लेकिन तीसरे तरीके में यहां पर हम लोग आते हैं , Public Funding के लिए कंपनी आम जनता से पैसे लेती है I

Share Market Kya Hai

Share Market Kya Hai?

Share Market का मतलब यह होता है के जहां पर आप किसी भी कंपनी के Share को खरीद सकते हो  बेच सकते हो , Share खरीदने का मतलब है कि आप किसी कंपनी में कुछ % Ownership खरीद रहे हो , यानी कुछ % उस कंपनी का मालिक बन रहे हो , उस कंपनी का अगर Profit होगा तो कुछ % आपको भी मिलेगा और अगर कंपनी का Loss होगा तो आपको भी Loss होगा |

उदाहरण के तौर पर अगर आपको एक Startup खोलना है और आपके पास ₹10000 हैं और वह काफी नहीं है तो आप अपने दोस्त के पास जाते हो और कहते हो कि तू भी अपने ₹10000 लगा और हम आपस में 50-50 Partnership करेंगे तो आपकी कंपनी का जो Future में प्रॉफिट होगा उसका 50% आपको मिलेगा और 50% आपके दोस्त को मिलेगा

इस केस में आपने 50% प्रॉफिट अपने दोस्त को दे दिया यही चीज शेयर मार्केट में होती है वहां पर आप अपने दोस्त  के पास नहीं जाते हो बलके पूरी दुनिया के पास जाते हो के आओ मेरी कंपनी में शेर खरीदो |

 

एक कंपनी के कितने Share हो सकते हैं?

 

एक कंपनी के Share की Value Equal   होती है अभी यह कंपनी के ऊपर होती है कि वह कितनी Share बनाए अगर कंपनी की Value ₹100000 है तो वह ₹1 की एक लाख Share बना सकती है या फिर 50 पैसे के 200000 Share बना सकते हैं,

वैसे दोस्तों कंपनी जब मार्केट में अपनी Share बेचते हैं कभी भी 100% नहीं बेचते हैं जो Owner  होते हैं वह तो Majority of the shares रखते ही है ,

अगर आप सारे Share बेच डालो तो जितने लोगों ने शेयर खरीदे हैं सब Owner’s बन जायेंगे उस कंपनी के अगर सब मालिक बन गए उस कंपनी के तो सब Decision भी ले सकते हैं उस कंपनी के लिए जिस जिस इंसान के पास 50% से ज्यादा Ownership रहेगी वहीं Decision ले पाएगा एक कंपनी के लिए  |

 

Indian Stock Exchange – भारतीय स्टॉक एक्सचेंज

 

Almost  हर बड़ी Country में अपनी Stock Exchange होती है इंडिया में 2 सबसे पॉपुलर Exchanges है

 

  1.  Bombay Stock Exchange
  2.  National Stock Exchange

 

Bombay Stock Exchange :
इसमें करीब-करीब 5246 Companies रजिस्टर है |

 

National Stock Exchange :
इसमें करीब करीब 1641 Companies रजिस्टर है |

 

अब इतनी सारी Companies एक Stock Exchange में Registered है अगर हमें Overall देखना है एक Stock Exchange में सारी कंपनी के Share ऊपर जा रहे हैं या नीचे जा रहे हैं यह कैसे देखा जाए इस चीज को पता लगाने के लिए दो चीजों को बनाई गई है  SENSEX  और  NIFTY

 

What is Sensex ? – Sensex क्या है? 

 

Sensex मुंबई Stock Exchange की टॉप 30 कंपनी का एक Average Trade दिखाता है के  30 कंपनी का Share ऊपर जा रहे हैं या नीचे जा रहे हैं,
Sensex ka full form Sensitivity indexहै |

 

What is NIFTY – NIFTY क्या है? 

 

 Nifty index है National +Fifty नेशनल स्टॉक एक्सचेंज की  टॉप 50 कंपनी के Share Prices का ऊपर नीचे का Trend दिखाता है |

 

How to sell your Company’s Shares – अपनी कंपनी के शेयर कैसे बेचे

 

अगर एक कंपनी को किसी Stock Exchange मैं जाकर अपने Share बेचने हैं तो उसे कहेंगे Public Listing कराना उस कंपनी का अगर यह कंपनी पहली बार कर रही है तो उसे कहेंगे IPO

 

IPO :  Initial Public Offering : जब कोई कंपनी पब्लिक को पहली बार अपने शेयर ऑफर करती है तो इसे IPO कहा जाता है |

 

दोस्तों एक बात और बता दूं कि अपनी Share को Stock Exchange में लिस्ट कराना बहुत ही मुश्किल काम है और होना भी चाहिए एक बार सोच कर देखिए Scam करना कितना आसान है कोई भी अपनी Fake कंपनी बनाकर Stock Exchange में बैठेगा और बढ़ा चढ़ा कर बोलेगा के देखो मेरी कंपनी की कितनी Value है मैंने कंपनी में यह सब किया है झूठ बोलेगा और लोग बेवकूफ बन के उसकी कंपनी में पैसे Invest कर देंगे और वह पैसे लेकर भाग जाएगा यहां से , बहुत ही आसान हो गया ना कम करना

तो धीरे-धीरे दोस्तों जैसे जैसे Scam होते रहे वैसे वैसे Stock Exchange को पता लगने लगा कि हमें अपने पूरे Processor की चीजों को और Strong बनाना पड़ेगा  Scam-Proof बनाना पड़ेगा इसके लिए Regulations और Strong बनाते गए जिसकी वजह से आज कंपनी को Listing करना बहुत ही मुश्किल हो गया है |

 

SEBI : Securities and Exchange Board of India – सेबी: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड

 

कौन सी कंपनी को लिस्ट किया जाए और नहीं किया जाए इसका काम SEBI करती है , अगर आप  अपनी कंपनी रजिस्टर करना चाहते हैं तो सबसे पहले SEBI के रूल्स को Full-Fill करना होगा SEBI की चेकिंग बहुत खतरनाक है जैसे आपकी कंपनी कम से कम 2 auditor से audit होना चाहिए ,

और कम से कम आपकी कंपनी के 50 share होल्डर होने चाहिए , 3 साल लग सकता है इन सारे Processor में 

अब जब आप अपने Share को बेचने जाओगे अगर आपकी Share की कोई वैल्यू नहीं है मार्केट में तो फिर SEBI आपकी कंपनी को Stock Exchange से हटा भी सकती है |

 

Top 5 Demat Account in Indian 

 

  1. Angel One Demat Account
  2. Zerodha Demat Account
  3. Upstox Demat Account
  4. Groww Demat Account
  5. ICICI Direct Demat Account

 

Share Market Kya Hai

FAQ :

Q: Share Market Kaise Start Kare?
Answer: शेयर मार्केट स्टार्ट करने के लिए आपको तीन चीजों की जरूरत होगी
  1. बैंक अकाउंट
  2. ट्रेडिं ग अकाउंट
  3. डिमैट अकाउंट

 

1. सबसे पहले यह तय करें के शेयर मार्केट आपके लिए सही है या गलत क्योंकि इसमें पैसे लगाने पड़ते हैं और शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव होता है आपका पैसा प्रॉफिट मे भी जा सकता है Loss मे भी सकता है,

ऐसा ना हो कि आपने अपनी मेहनत की पैसा बिना किसी Research के लगा दिए और आपका पैसा Loss हो गया फिर आप रोने लगे इसलिए सबसे पहले यह तय कर ले |

2. शेयर खरीदने के बाद शेर को होल्ड करने की कोशिश करें ना कि ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर दे अगर आपको ट्रेडिंग करना आता है तो करें अगर ट्रेडिंग करना नहीं आता तो न करें,

क्योंकि बहुत सारे लोग ट्रेडिंग करना नहीं जानते ट्रेडिंग का कोई नॉलेज नहीं होता इधर-उधर की थोड़ी बहुत नॉलेज लेकर ट्रेडिंग करना स्टार्ट कर देते हैं और फिर जब Loss होता है तो रोने के अलावा उनके पास कोई चारा नहीं होता |

 

3. शेयर मार्केट के बारे में जानकारी प्राप्त करें ऑनलाइन या ऑफलाइन |

 

4. एक डीमैट अकाउंट Open करें  |

 

5. stock पर Research करें |

 

6. शेयर बाजार फॉलो करें |

 

7. ट्रेडिंग का अभ्यास करें |

 

 Conclusion:

 

आशा करता हूं आपको Share Market Kya Hai – हिंदी में पूरी जानकारी मिल गई होगी अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं |

1 thought on “Share Market Kya Hai – हिंदी में पूरी जानकारी”

Leave a Comment